शिक्षक दिवस पर उल्हासनगर में भव्य समारोह: 61 शिक्षकों का सम्मान।



 

उल्हासनगर: हरेश अशोक बोधा

शिक्षक दिवस के अवसर पर आमदार श्री कुमार आयलानी और पूर्व महापौर श्रीमती मीना कुमार आयलानी द्वारा उल्हासनगर के प्रसिद्ध टाऊन हॉल में शिक्षक सन्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उल्हासनगर और ग्रामीण विभाग के सभी स्कूलों और विद्यार्थियों का स्वागत-सत्कार किया गया।

आमदार कुमार आयलानी द्वारा 61 विविध स्कूलों और शिक्षकों को सन्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश सचिव दीपक छतलानी, राम चार्ली पारवानी, अजित सिंग लबाना, शुभांगी बहेनवाल, अर्चना करणकाळे, लता पगारे, उषा परमेश्वरी, जवाहर धमेजा आदि मान्यवर उपस्थित रहे।


इस समारोह में शिक्षकों के योगदान को सराहा गया और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post