उल्हासनगर : हरेश अशोक बोधा
महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना के लिए अर्ज भरने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। अब सिर्फ अंगणवाड़ी सेविका ही इस योजना के लिए अर्ज भर सकेंगी।
सरकार की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि जिन महिलाओं के अर्ज भरने बाकी हैं, वे स्थानीय स्तर पर अंगणवाड़ी सेविका को अपने अर्ज दे सकती हैं। यह फैसला ६ सितंबर २०२४ से लागू होगा।
इस फैसले से उन महिलाओं को आसानी होगी जो इस योजना का लाभ उठाना चाहती हैं लेकिन अर्ज भरने में परेशानी का सामना कर रही थीं।
Post a Comment