उल्हासनगर : हरेश अशोक बोधा
दिनांक 28 सितंबर 2024 को "राष्ट्रीय लोक अदालत" का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत उल्हासनगर महानगरपालिका ने संपत्ति कर के बकाया और चालू कर की सम्पूर्ण राशि एक बार में भुगतान करने पर 100 प्रतिशत विलंब शुल्क माफ करने की सुविधा प्रदान की थी।
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1,633 संपत्तिधारकों ने भाग लिया, जिसके तहत संपत्ति कर के रूप में ₹5,01,37,903/- की वसूली हुई।
इस कर वसूली में आयुक्त विकास ढाकणे और अतिरिक्त आयुक्त जमीर लेंगरेकर के मार्गदर्शन में कर निर्धारक और संकलक निलम कदम, उपकर निर्धारक मनोज गोकलानी और सचिन वानखेडे, साथ ही सभी 8 यूनिट के कर निरीक्षक और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों ने कठिन मेहनत की।
लोक अदालत के लिए माननीय न्यायालय और उनके नियुक्त वकीलों का भी सहयोग प्राप्त हुआ।
Post a Comment