कल्याण : हरेश अशोक बोधा
महिलाओं को वित्तीय सहायता देने वाली महाराष्ट्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहन को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ा बयान देते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वे लाडली बहनों के लिए 10 बार भी जेल जाने को तैयार है। वे मंगलवार को कल्याण पश्चिम में महायुति के उम्मीदवार विधायक विश्वनाथ भोईर के चुनाव प्रचार कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस योजना को लेकर विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी पर जमकर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा, ” लाड़ली बहिन योजना को रोकने के लिए MVA दो बार कोर्ट जा चुकी है और इसके लिए कोर्ट उन्हें फटकार भी लगा चुकी है।” शिंदे ने आगे कहा कि महाविकास अघाड़ी के नेता उनकी सरकार आने पर इस योजना से जुड़े अधिकारियों और नेताओं को जेल में डालने की बात कर रहे हैं।
‘योजना जारी रखने के लिए 10 बार जेल जाने को तैयार’
इस योजना को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए मुख्यमंत्री शिंद ने कहा कि वे योजना जारी रखने के लिए एक बार तो क्या दस बार जेल जाने को तैयार हैं। विपक्षी गंठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ”दुष्ट सौतेले भाई विरोध करने के लिए एक साथ आ गए हैं, उन्हें उनकी जगह दिखाने का समय आ गया है। हर तरफ दिवाली के पटाखे फूट रहे हैं, इस चुनाव में हम एटम बम फोड़ना चाहते हैं।”
विपक्षी गठबंधन पर सीएम ने दागा सवाल
इस मौके पर महाविकास अघाड़ी को खुली चुनौती देते हुए सीएम ने कहा कि वे अपनी सरकार के कार्यकाल का हिसाब देने को तैयार हैं लेकिन पहले विपक्षी गठबंधन बताए कि उनकी गठबंधन सरकार ने ढाई साल में क्या किया? उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकार मुनाफाखोर थी इसीलिए उनके मंत्री और अधिकारी जेल गये। इस मौके पर शिवसेना, भाजपा, राकांपा, महायुति के प्रमुख नेता और सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।
Post a Comment