कल्याण ग्रामीण में एटीएम वैन से 5.55 करोड़ रुपये जब्त, जांच जारी


कल्याण : करण हिंदुस्तानी


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र चुनाव आयोग की सर्विलेंस टीम ने वाहनों की जांच के दौरान कल्याण ग्रामीण के शीलफाटा रोड पर एटीएम वैन से 5 करोड़ 55 लाख रुपये बरामद किए। चुनाव अधिकारी विश्वास गुजर ने बताया कि उक्त रकम को लेकर कोई वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं किए गए थे, जिसके चलते राशि को आयकर विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है।


हिताची कैश मैनेजमेंट कंपनी की वैन में पाई गई इस भारी रकम को लेकर फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पैसे का मालिक कौन है और यह राशि नवी मुंबई से डोंबिवली कहां ले जाई जा रही थी। नियमानुसार, 10 लाख रुपये से अधिक की अघोषित नकदी मिलने पर इसकी सूचना आयकर विभाग को दी जाती है। मामले की आगे की जांच आयकर विभाग कर रहा है।




Post a Comment

Previous Post Next Post