महाराष्ट्र : हरेश अशोक बोधा
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के आगाज के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई थी। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में पूरे राज्य में मतदान होने है। इसके लिए पूरे राज्य में पुलिस सतर्क हो गई है और जगह-जगह नाकेबंदी कर रखी है।
इस बीच महाराष्ट्र में पुलिस ने कई जगहों पर नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने अब तक करोड़ों में नकदी जब्त की है और अब खबर आ रही है कि पुलिस को एक और ऐसा ट्रक मिला है, जिसमें चांदी बरामद की गई है।
80 करोड़ की चांदी
मुंबई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 8,476 किलों चांदी बरामद की है, जिसे देख कर खुद पुलिस भी हैरान है। बताया जा रहा है कि इस चांदी की कीमत लगभग 80 करोड़ रुपये है। इतने बड़ी तादात में चांदी के पकड़े जाने से पुलिस ने नाकाबंदी और सख्त कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मानखुर्द पुलिस वाशी चेक नाके के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान पुलिस आने-जानेवाले सभी गाड़ियों की तलाशी ले रही थी। इस दौरान शुक्रवार देर रात पुलिस को अज्ञात ट्रक वाशी चेक नाके से जाते मिला, जिस पर पुलिस को शक हुआ और ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली गई।
आयकर विभाग को दी जानकारी
तलाशी के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में चांदी मिली। इसका वजन कराया गया तो पता चला कि इसका कुल वजन 8,476 किग्रा है और बाजार की किमतों के अनुसार इसकी कीमत 80 करोड़ रुपये है।
इतनी बड़ी मात्रा में चांदी देखकर पुलिस को शक हुआ कि क्या ये चुनावी कामों के लिए तो इस्तेमाल नहीं की जा रही या फिर ये अवैध तो नहीं है। इसका पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इसके असली दस्तावेजों की खोज कर रही है।
पकड़े जाने के बाद ड्राइवर को हिरासत में लिया गा और उससे पूछताछ की गई। इसके बाद पुलिस ने तुरंत आयकर विभाग को इसकी जानकारी दी। इसके बाद आयकर विभाग भी इस चांदी के मालिक का पता लगाने की कोशिश में जुट गई है।
Post a Comment