मुंबई : हरेश अशोक बोधा
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बहुप्रतीक्षित परिणाम शनिवार को आ जाएगा। हालांकि विभिन्न एजेंसियों एवं न्यूज चैनलों पर जारी एग्जिट पोल की नूरा कुश्ती के आधार पर राज्य के दोनों प्रमुख सियासी गठबंधनों में शामिल राजनीतिक दल फिलहाल अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि शनिवार को दोपहर 12 बजे तक राज्य की अधिकांश सीटों पर जीत दर्ज करने वाले अथवा संभावित विजेता विधायकों की घोषणा हो जाएगी। इसी के साथ यह भी तय हो जाएगा कि महाराष्ट्र में अगले पांच साल किसकी सरकार बनेगी।
सुबह 8.50 को मिलेगा पहला रुझान
चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य के सभी 288 मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे एक साथ वोटों की गिनती शुरू होगी। करीब 40 मिनट में मतगणना का पहला चक्र पूरा होगा। इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि 8.50 तक पहला रुझान सामने आ जाएगा। एक अनुमान के अनुसार, मतगणना शुरू होने के बाद पांच से 6 घंटों में अधिकांश सीटों पर वोटों की गिनती पूरी कर ली जाएगी।
जिसकी ज्यादा सीटें उसकी ‘दादागिरी’
राज्य की सत्ता के संग्राम में वैसे तो राज्य सियासी दलों के तीन गठबंधन मैदान में थे लेकिन किसी भी गठबंधन या सियासी पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के लिए अपना कोई चेहरा घोषित नहीं किया था। मुख्य लड़ाई में शामिल सत्तारूढ़ महायुति ने भले ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था। लेकिन खासकर उसके प्रमुख घटक दल बीजेपी के केंद्र और राज्य के नेता यही कहते रहे हैं कि चुनाव परिणाम आने के बाद प्रमुख नेता और विधायक दल बैठकर सीएम का फैसला करेंगे।
दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) के नेता पहले से कह रहे थे कि राज्य में जिसके ज्यादा विधायक होंगे उसका सीएम बनेगा। अघोषित तौर पर यह तय माना जा रहा है कि दोनों गठबंधनों में जिसके ज्यादा विधायक होंगे, उसी की दादागिरी ज्यादा चलेगी।
महायुति को बहुमत मिला तो…
इस चुनावी महासंग्राम में यह देखना दिलचस्प होगा कि महायुति को बहुमत मिला तो उसका सीएम कौन बनेगा? मतदान से दो दिन पहले चुनाव में महायुति का नेतृत्व करने वाले मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ऐलान किया था कि वह सीएम पद की रेस में शामिल नहीं हैं। लेकिन सीएम शिंदे की शिवसेना के नेता संजय शिरसाट के बयान महायुति, खासकर बीजेपी के लिए चेतावनी माना जा रहा है।
संजय शिरसाट ने कहा है कि शिवसेना के नेता चाहते हैं कि सीएम एकनाथ शिंदे फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बनें। उन्होंने कहा था कि सीएम शिंदे यदि शरद पवार के साथ जाने का निर्णय लेते हैं, तो हमें उनका वह निर्णय भी मान्य होगा।
एमवीए को बहुमत मिला तो…
इसी तरह विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी में भी मुख्यमंत्री पद को लेकर एक अनार सौ बीमार की तर्ज पर घमासान देखने को मिल रहा है। एमवीए में कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले बहुमत मिलने पर सीएम बनने की पूरी तैयारी में लगे हैं।
सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस बहुमत मिलने पर शनिवार की शाम को सरकार बनाने का दावा भी पेश कर सकती है। दूसरी तरफ एमवीए में शामिल शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) से उसके महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल का नाम सीएम पद की रेस में चलाया जा रहा है। जबकि शिवसेना यूबीटी के पक्ष प्रमुख व पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे भी दोबारा सीएम बनने की ख्वाहिश रखते हैं।
उद्धव ठाकरे पर रहेगी नजर
उद्धव ठाकरे को महा विकास अघाड़ी के सीएम पद का फेस घोषित करने की मांग यूबीटी के सांसद व प्रवक्ता संजय राउत चुनाव से पहले से करते रहे हैं। ऐसे में बहुमत मिलने के बाद या पर्याप्त विधायक जीतने के बाद उद्धव, शिंदे और पवार क्या रणनीति अपनाते हैं यह देखना दिलचस्प होगा।
Post a Comment